
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में कहां है कि महिलाओं को कम से कम 50% आरक्षण मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लंबे समय से महिला आरक्षण की मांग करती रही है और हमें उम्मीद है कि सभी दल इसका समर्थन करेंगे। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आधी आबादी के अनुरूप 50 प्रतिशत आरक्षण उचित होगा।
मायावती ने कहा कि केवल लोकसभा और राज्यसभा में ही नहीं बल्कि राज्य की विधानसभाओं और विधान परिषद में भी महिलाओं के लिए 50% आरक्षण होना चाहिए।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :