
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को लेकर भले ही अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन उसके ही नेताओं ने इस विधेयक के विरोध में आवाज बुलंद करनी शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने इस मामले में सीधे प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक संसद में पेश होने से पहले मैं प्रधानमंत्री से इस विधेयक में ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने को लेकर पत्र लिखा था लेकिन प्रधानमंत्री ने इस मामले में खामोशी ओढ़ ली आखिरकार ओबीसी का आरक्षण सुनिश्चित किए बिना ही यह विधेयक संसद में पेश कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि जब ओबीसी के लिए कुछ करने का समय आया तो हम पीछे हट गए. मुझे विश्वास था कि प्रधानमंत्री इसका ध्यान रखेंगे। मैंने सुबह प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और बिल पेश होने तक चुप्पी साधे रखी. यह देखकर मुझे बहुत निराशा हुई कि विधेयक में ओबीसी आरक्षण नहीं है. मुझे निराशा हुई क्योंकि पिछड़े वर्ग की महिलाओं को जो मौका मिलना चाहिए था वह उन्हें नहीं दिया गया है:
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला