
नई दिल्ली: यूपी लोक सेवा आयोग ने सिविल परीक्षा के साथ-साथ कई और पदों पर भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. 22 मार्च को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक की प्री परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 7 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजक परीक्षा 2023 को स्थगित कर दिया गया है. वहीं 9 अप्रैल को प्रस्तावित अपर निजी सचिव 2023की शार्टहैंड टाइपिंग की परीक्षा स्थगित, 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टॉफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा 2023को भी स्थगित किया गया. आयोग की तरफ से जल्द ही स्थगित परीक्षा की नई तारीख घोषित करने की बात कही गई है.




More Stories
सुनवाई आबकारी आयुक्त ने की, नोटशीट अनधिकृत निरीक्षक ने लिखी!बिना आदेश पत्रावली तैयार करने का मामला, विभागीय अराजकता बेनकाब:
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचलभाजपा के ब्राह्मण विधायकों की लखनऊ में बैठक, साझा मंच की कवायद तेज
कोडीन कफ सिरप मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सदन में सफाई: कफ सिरप के सेवन से यूपी में कोई मौत नहीं: