
नई दिल्ली। सरकार और समर्थक अक्सर दावा करते हैं कि देश सुरक्षित हाथों में है लेकिन हाल ही में दो घटनाएं ऐसी हुई हैं जिससे इन अदाओं पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। पाकिस्तान से दुबई वाया नेपाल भारत आई सीमा हैदर के बारे में देश की सुरक्षा एजेंसियों को कानों कान खबर नहीं लगी। उन्हें जानकारी सब मिले जब सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन मीना के घर पहुंच गई और सोशल मीडिया पर कोहराम मच गया। इस मामले को लेकर अभी तक सरकार ने कोई संतोषजनक जानकारी देश के लोगों को नहीं उपलब्ध कराई है। लोग यह जानना चाहते थे कि सीमा हैदर किस उद्देश्य से यहां आई है और वह चार बच्चों के साथ दुबई पहुंची दुबई से नेपाल आई और नेपाल से भारत देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई लेकिन सुरक्षा एजेंसी सुखी रहे। यह घटना एनआईए की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग सहित तमाम टॉप सुरक्षा एजेंसियों की योग्यता और क्षमता पर सवालिया निशान खड़ा करती है। अभी लोग सीमा हैदर की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाए थे कि अचानक जयपुर से होते हुए बाघा बॉर्डर पार करके भारत की अंजू कुमारी अपने पेशावर के आशिक नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई। भारत को तब पता चला जब पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल पर भारत से आई नई दुल्हन जैसे प्रोग्राम चलाने लगे।
यह दोनों ही घटनाएं देश की सुरक्षा के लिए खासी चिंता का विषय है। सोचिए कि अगर इसी तरह दुनिया भर के खतरनाक आतंकी संगठन भारत में घुस आए तो क्या होगा। इस घटना से यह सबक मिला है कि हमारे देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क नहीं है उन्हें और सचिव और जिम्मेदार होना चाहिए।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला