नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। दैनिक जागरण के इस तरह के सनसनीखेज खबर को सेना ने फर्जी बताया है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना ने यह कार्रवाई भारत की सीमा के अंदर राजौरी सेक्टर में किया है और यह नियमित रूप से सी द्वारा किए जा रहे ऑपरेशन का हिस्सा है। भारतीय सेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक जम्मू के पुंछ और राजौरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया है और भागे हुए आतंकियों द्वारा छोड़े गए कुछ हथियार और सामान बरामद हुए हैं।
सेना द्वारा मीडिया को जारी किया गया बयान:
भारतीय सेवा द्वारा सभी मीडिया माध्यमों को एक बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि एक समाचार पत्र ने राजौरी और पुंछ की सीमा से लगे पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में सर्जिकल स्ट्राइक की खबर चलाई है जबकि सच्चाई यह है कि सेना द्वारा इस तरह का कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया है।
सरकार समर्थक मीडिया में प्रमुख स्थान रखने वाले दैनिक जागरण की साख स एक बार फिर मिट्टी में मिली है। राष्ट्रहित से जुड़ी फर्जी खबर चलाने के बाद दैनिक जागरण अखबार की दशकों की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुंचा है और इसके पाठक भी निराश हुए हैं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: