ऊपर आबकारी निरीक्षक शीरा व लिपिक समेत 4 गिरफ्तार:
सहारनपुर जनपद की सरसावा सहकारी चीनी मिले में शीरा चोरी के मामले में आबकारी उप निरीक्षक समेत चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। लंबे समय से शीरा चोरी का खेल चल रहा था। वहीं कहा जा रहा है कि मामले में कई अफसरों व कर्मियों की गर्दन फंस सकती है।
मौके पर दो टैंकरों में भरा हुआ शीरा भी बरामद हुआ। सहकारी चीनी मिल के केमिस्ट (रसायनविद्) की तहरीर पर पुलिस ने उपनिरीक्षक आबकारी, क्लर्क तथा टैंकरों के दो चालकों को भी गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ अपराध पंजीकृत कर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मेरठ में पेश किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी।
सरसावा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने प्रधान प्रबंधक से मालूमात की तथा केमिस्ट राजेंद्र यादव की तहरीर पर शीरे की निगरानी को तैनात आबकारी उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह तथा चीनी मिल शीरा ऑफिस क्लर्क शिवकुमार एवं टैंकरों के दो चालकों को हिरासत में ले लिया।
More Stories
आज आएगी आबकारी पॉलिसी:
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग: