महाराष्ट्र के कई शहरों में दहशत
मुंबई । कोविड-19 (Covid-19) सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है. जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं. इस वैरिएंट का पहला केस जनवरी में सामने आया था. ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे पहले जनवरी में केपी.2 का केस सामने आया था. उधर, पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में भी सात-सात मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए
More Stories
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
प्रभात चन्द्र डिप्टी कार्मिक मुख्यालय, स्कंद सिंह बने जॉइंट मुख्यालय :