महाराष्ट्र के कई शहरों में दहशत
मुंबई । कोविड-19 (Covid-19) सब-वैरिएंट के 91 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह कोविड-19 ओमिक्रोन सब-वैरिएंट केपी.2 है. जिसके कई देशों में मामले सामने आ रहे हैं. इस वैरिएंट का पहला केस जनवरी में सामने आया था. ताजा आंकडे़ के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में 51 और ठाणे में 20 मामले दर्ज किए गए हैं.
महाराष्ट्र में सबसे पहले जनवरी में केपी.2 का केस सामने आया था. उधर, पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में भी सात-सात मामले दर्ज किए गए हैं जबकि सोलापुर में दो, अहमदनगर, नासिक, लातुर और सांगली में एक-एक मामले दर्ज किए गए
More Stories
बैंकों के पास अभूतपूर्व नगदी संकट:
श्रवण कुमार बनकर करें माता-पिता की सेवा: अतिरिक्त जिला जज
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने: