अटकलो का बाजार गर्म:
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की सियासी चर्चा के बीच आज योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक से उनके दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य गायब रहे।
केशव मौर्य जहां दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं वही लखनऊ में रहते हुए भी बृजेश पाठक आज कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। कहां जा रहा है कि जेपी नड्डा संगठन को लेकर केशव प्रसाद मौर्य से विचार विमर्श कर रहे हैं लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी और संगठन मंत्री वहां क्यों मौजूद नहीं है अगर मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है तो फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विश्वास में क्यों नहीं लिया जा रहा है।
दिल्ली में कुछ तो खिचड़ी पक रही है लेकिन आने वाले समय में ही इसकी वास्तविकता का पता चलेगा।
माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के बयान को जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन है इसको केंद्रीय हाई कमान का समर्थन मिला है। योगी को संदेश देने की कोशिश की गई है कि संगठन को इग्नोर करके सरकार नहीं चला सकते।
More Stories
यूपी में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित नहीं: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ पुलिस दर्ज दर्ज करेगी मुकदमा: चिलबिला से जोगापुर तक चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान
अटल जी ने रखी विकसित भारत की आधारशिला: