
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जमी बर्फ पिघल रही है। इसका संकेत आज उसे समय देखने को मिला जब एक सवाल के जवाब में बसपा के नंबर दो आकाश आनंद ने कन्नौज से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि वह बड़े नेता है। क्या बसपा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगी इस सवाल के जवाब में आकाश आनंद ने कहा कि पोस्ट पोल एलाइंस पर बहन जी फैसला लेगी। उनके बयान को इंडिया गठबंधन के लिए बसपा का सॉफ्ट कॉर्नर के रूप में देखा जा रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हवा का रुख देखकर बसपा के तेवर में नमी आ रही है फिलहाल इस पर अभी कुछ कहना जल्दबाजी है लेकिन चुनाव के बीच बसपा का यह स्टैंड महत्वपूर्ण है।
More Stories
हरियाणा से बिहार जा रही तस्करी की शराब की बड़ी खेप लखनऊ में पकड़ी गई
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत:
आबकारी मुख्यालय में घमासान: निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप, अवध भूमि न्यूज़ को भी बनाया निशाना, मंत्री तक पहुंचा मामला: