नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव के ऐलान पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई है। उसने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अरुणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न अंग है और यहां भारत की किसी तरह की गतिविधियां स्वीकार नहीं है।
चीनी विदेश मंत्रालय का यह बयान आने के बाद भी अभी तक भारत ने काफी संयम बरता है और किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
चीन भारत के किसी भी नेता के अरुणाचल दौरे पर आपत्ति जाता रहा है लेकिन इस बार उसने हद कर दी और यहां चुनाव पर ही आपत्ति जाता दी।
More Stories
कहां गया कॉविड टैक्स से वसूला गया हजारों करोड़ रुपया:
जाना था गोवा पहुंच गई कल्याण:
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल: