अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी मुख्यालय पर कमिश्नर ने नहीं फहराया राष्ट्रध्वज:

वित्त विभाग के अधिकारी को दी  राष्ट्रध्वज फहराने की जिम्मेदारी:

प्रयागराज। आबकारी मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैकड़ो की संख्या में आबकारी निरीक्षक और सिपाही मौजूद थे लेकिन वह सब यह देखकर दंग रह गए कि उनके मुख्यालय पर ध्वजारोहण के लिए आबकारी आयुक्त या एडिशनल कमिश्नर नहीं आए तथा कई अधिकारी रविवार की छुट्टी का आनंद लेने अपने घर चले गए ऐसे में   वित्त विभाग के एक अधिकारी जो डेपुटेशन पर आबकारी विभाग में वित्त नियंत्रक के पद पर तैनात हैं उन्हें मजबूरी में ध्वजारोहण करना पड़ा।

इस बीच  पता चला कि आबकारी आयुक्त लखनऊ में कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर रहे हैं और उनके साथ ही एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी एडिशनल लाइसेंस सिंह अरविंद कुमार राय  सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहीं मौजूद है। एक और जहां आबकारी मुख्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारी आबकारी आयुक्त की गणतंत्र दिवस जैसे समारोह से मुख्यालय से दूरी बनाए जाने से शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे वही आबकारी आयुक्त और उनके चमचे कैंप कार्यालय में जश्न मना रहे थे।

सवाल यह पैदा होता है कि आबकारी आयुक्त गणतंत्र दिवस समारोह जैसे मौके पर मुख्यालय पर आकर ध्वजारोहण करने पर शर्मिंदा महसूस करते हैं और मुख्यालय से हमेशा दूरी बनाए रखते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो किसी भी जिले में जिलाधिकारी अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण कर ले और कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण वहां उनका कोई पेशकार करें। मुख्यमंत्री अपने कैंप कार्यालय में ध्वजारोहण करें। उन्हें कार्यालय जाकर ध्वजारोहण करने की क्या जरूरत है।

आबकारी मुख्यालय में ध्वजारोहण आयुक्त ने नहीं किया इसकी पुष्टि उनके द्वारा ही जारी विज्ञप्ति में की गई है। इसी के साथ वर्षों से आबकारी मुख्यालय में आबकारी आयुक्त द्वारा ध्वजारोहण करने की चली आ रही परंपरा भी टूट गई। स्पष्ट है कि आबकारी आयुक्त ने अनिवार्य परंपरा का पालन नहीं किया।

About Author