अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

इलाज कराना मुश्किल: 800 से ज्यादा जीवन रक्षक दवाओं के दाम में भारी वृद्धि: एलर्जी इन्फेक्शन हार्ट और कैंसर के इंजेक्शन और दवा में की गई बढ़ोतरी

नई दिल्ली। 800 से भी ज्यादा जीवन रक्षक दवा और इंजेक्शन के दाम में भारी वृद्धि कर दी गई है।

अप्रैल के शुरुआत से ही देश में 800 से ज़्यादा दवाइयों के दाम बढ़ गए हैं. सरकार ने होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में कई बदलाव किए हैं जिसके तहत कई दवाओं की कीमतें अब बढ़ जाएंगी. इन दवाओं की कीमतों में करीब 12% की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

पेरासिटामोल के दाम में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेरासिटामोल की कीमतों 130% तक बढ़ोतरी हुई है. पेरासिटामोल एक ऐसी दवा है जो कि बुखार समेत कई बीमारियों में होने वाले इस लक्षण को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती है.

ये दवाएं भी हुई महंगी

इन दवाओं के अलावा एक्सीसिएंट्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। ये 18-262% बढ़ी है और इनमें शामिल है ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स। ये 263% से 83% महंगे हुए हैं। इसके अलावा कुछ इंटरमीडिएट्स दवाओं की कीमतें भी 11% से 175% के बीच महंगी हो गयी ह

About Author