ड्राइवर गाड़ी और ईंधन सहित विभाग के तमाम संसाधनों पर संजय भूस रेड्डी का कब्जा
प्रयागराज। पूर्व प्रमुख सचिव को रिटायर हुए 1 साल से ज्यादा हो गया है लेकिन अब भी वह आबकारी विभाग की एक इनोवा गाड़ी जिसका नंबर up70 AG 1735 है और जिसका ड्राइवर वृंदावन नाम का व्यक्ति बताया जा रहा है नियमित रूप से उनकी सेवा में है इस गाड़ी पर लाखों रुपया खर्च हो चुका है जिसका भुगतान आबकारी विभाग कर रहा है मतलब यह है कि गाड़ी और ड्राइवर का इस्तेमाल पूर्व प्रमुख सचिव कर रहे हैं और गाड़ी तथा ड्राइवर की सैलरी आबकारी विभाग से जा रही है। रिटायरमेंट के बाद भी पूर्व प्रमुख सचिव जिस तरह से आबकारी विभाग के संसाधन का दुरुपयोग कर रहे हैं वह विभाग की अराजकता बताने के लिए पर्याप्त है।
More Stories
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी: