अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

झारखंड में ईडी पर एफआईआर: हेमंत सोरेन की तहरीर पर दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री की तहरीर पर पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय के उन अधिकारियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है जो आज उनसे पूछताछ कर रहे हैं। बता दें कि आज हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पेश होना है और जमीन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सवालों का जवाब देना है। पेशी के पहले ही झारखंड सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेने के बाद स्थिति जटिल हो गई है दरअसल जो टीम हेमंत सोरेन से पूछताछ करने वाली है उसी के खिलाफ झारखंड पुलिस ने दलित उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

About Author