नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय में आग लगने से सैकड़ो फाइल जलकर राख हो गई है। चुनाव के दौरान गृह मंत्रालय में आग लगने की घटना पर सियासत भी शुरू हो गई है।
वहीं मिरर नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगने की शुरुआत एसी की यूनिट से शुरू हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एसी, जेरॉक्स मशीन, कुछ कंप्यूटर और कुछ दस्तावेजों के साथ-साथ पंखों में भी आग लग गई थी और ये क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ये आग जिस ऑफिस में लगी वो आईटी डिपार्टमेंट का ऑफिस बताया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से पहले आग एसी में लगी फिर धीरे-धीरे आगे बढ़ गई.
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की अयोग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना: