अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा प्रत्याशी ने माना मोदी की लहर नहीं, अपने दम पर लड़ना होगा चुनाव: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई। अमरावती से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नवनीत राणा ने कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग में कहा कि कही कोई मोदी लहर नहीं है चुनाव अपने दम पर लडना होगा। चुनाव को ग्राम पंचायत चुनाव जैसा लड़ना पड़ेगा।

भाषण के वायरल होने के बाद, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई नवनीत राणा ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है. इसमें उन्होंने कहा, “विपक्ष मेरे भाषण का इस्तेमाल झूठी कहानी बनाने के लिए कर रहा है. लोग पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों को जानते हैं. मोदी लहर थी, एक मोदी लहर है और मोदी लहर रहेगी. हम मोदी के कामों और वादों को मतदाताओं तक ले जा रहे हैं और वोट मांग रहे हैं. इस बार 400+ का लक्ष्य हासिल किया जाएगा.”

About Author