![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2023/10/screenshot_2023-10-21-14-21-20-388514327888940481440.jpg?resize=300%2C246&ssl=1)
प्रतापगढ़। एक तरफ जहां पूरे देश और प्रदेश में कन्या भ्रूण की हत्या जैसी अमानवीय पाप को रोकने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं और जागरूकता प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपए पानी की तरह बाय जा रहे हैं वहीं प्रतापगढ़ जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरेंद्र मोहन शुक्ला और एआरओ आरजी चौधरी अपने संरक्षण में अवैध रूप से 50 से ज्यादा अल्ट्रासाउंड सेंटर चलवा रहे हैं और उन्हें नियमित रूप से चलाए रखने के लिए प्रतिवर्ष दो से ढाई लाख रुपया प्रति अल्ट्रासाउंड सेंटर वसूली की जा रही है। अवैध वसूली के लिए एआरओ आर जी चौधरी ने वसूली के लिए कई लोगों को रखा है। इन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कन्या भ्रूण की जांच होने की भी चर्चा होती रहती है।
![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2023/10/screenshot_2023-10-21-15-00-39-491667007771503372731.jpg?resize=640%2C988&ssl=1)
मरीजों की जान के लिए गंभीर खतरा बने अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर
एक और जहां यह अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर कन्या भ्रूण हत्या को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं आप अप्रशिक्षित और अकुशल लोगों द्वारा किए जा रहे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की वजह से मरीज को गलत तरीके से डायग्नोज किया जा रहा है जिसकी वजह से मरीजों के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा है। स्वास्थ्य महकमे को इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है उसे केवल अवैध कमाई से ही मतलब है।
More Stories
महाकुंभ में भीषण आग:
जगदीश अग्रवाल को हाई कोर्ट से झटका:
मुकेश अंबानी को ट्रंप का निमंत्रण: