
अहमदाबाद । Gujarat BJP Candidates News: गुजरात में बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। 23 मार्च की सुबह पहले वडोदरा से बीजेपी की सांसद रंजन भट्ट ने उम्मीदवारी वापस ली तो इसके बाद साबरकांठा से पार्टी के उम्मीदवार भीखाजी ठाकोर ने कहा वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।
साबरकांठा सीट से भीखाजी ठाकाेर के पीछे हटने के कई कारण राजनीतिक हलकों में गिनाए जा रहे हैं। पहला कारण यह सामने आया था कि वे उनकी जाति को लेकर चुनाव में विवाद खड़ा होने की आशंका थी। कहा जा रहा था कि वे मूलरूप से वह डामाेर हैं। दूसरा कारण साबरकांठा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम के बेटे तुषार चौधरी की उम्मीदवार बनाया है। वे खेड़ब्रह्मा सीट से विधायक है।
वडोदरा की मौजूदा सांसद और साबरकांठा के प्रत्याशी के पीछे हटने अब पार्टी को कुल छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने होंगे। गुजरात में बीजेपी के दाे और सीटों पर उम्मीदवार बदलने की चर्चा है। इनमें वलसाड और बनासकांठा की सीटें शामिल हैं। आणंद की सीट को लेकर भी अटकलें लग रही है। इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने पर राजनीतिक समीकरण बदले हैं। इन सीटों पर कांग्रेस ने काफी हैवीवेट उम्मीदवार उतारे हैं।
More Stories
नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के निबन्धक:
गन्ना संस्थान में आबकारी विभाग के कैंप कार्यालय में बिना किसी आदेश के आबकारी विभाग के कई कार्यालय स्थानांतरित :
बाबू से इंस्पेक्टर के लिए डीपीसी आज, लिफाफे का खेल शुरू: