फौजी और उसके परिवार के घर में चोरी की बड़ी वारदात:
प्रतापगढ़। लीलापुर थाना क्षेत्र के सड़वा सोमवंशियांन गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए लगभग 25 लख रुपए के आभूषण की ले उड़े।
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रजेश बहादुर सिंह के घर में छत के रास्ते बदमाश घर के अंदर घुसे और अंदर से ही सारे दरवाजे बंद कर दिए जबकि ब्रजेश बहादुर सिंह और उनकी पत्नी घर के बाहर बरामदे में सोए हुए थे पूरी रात लूट की और ब्रजेश बहादुर सिंह की पत्नी और उनकी दोनों बहू के अलमारी में रखे हुए करीब 25 लाख के आभूषण लूट ले गए।
घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं तथा जांच पड़ताल कर रहे हैं।
इलाके में हाल के समय में यह सबसे बड़ी लूट बताई जा रही है।
घटना के संबंध में ब्रजेश बहादुर सिंह के बेटे विकास सिंह ने बताया कि वह और उनके भाई जो की फौज में है बाहर रहते हैं और घर पर उनके पिता और माता ही रहते हैं । बीती रात उनके माता-पिता घर के बरामदे में सोए हुए थे और रात में 4:00 बजे जब वह नित्य क्रिया के लिए उठे और दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था इसके बाद आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और ऊपर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। इन्होंने बताया कि छत में जीने के दरवाजे को काटकर बदमाश घर में दाखिल हुए थे ।
इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
केजरीवाल जेल से बाहर: