अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

इंडिया गठबंधन से मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री पद के दावेदार:

खड़गे के नाम पर बन गई है आम सहमति:

नई दिल्ली। चार चरणों के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से अपने प्रधानमंत्री पद के दावेदार को लेकर संकेत देना शुरू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दलित चेहरा मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में आगे किया जा सकता है। इसको लेकर इंडिया गठबंधन समूह की सभी दल सहमत हो गए हैं। राष्ट्रीय जनता दल पहले ही मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर सहमत थी अब सूचना है कि ममता बनर्जी ने भी अपनी हामी भरी है। कहां जा रहा है कि समाजवादी पार्टी शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उद्धव ठाकरे की शिवसेना और डीएमके जैसे दल मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने के पक्ष में है।

यह संकेत चार चरण के बाद आ रहा है और माना जा रहा है कि लोकसभा के अब तक हुए चार चरण के चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए पीछे रहा है। उत्तर प्रदेश में बची हुई 41 सीट और बिहार में लगभग 26 सीट के अलावा दिल्ली पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य हैं जहां दलित की अच्छी खासी आबादी है ऐसे में प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे यहां भाजपा के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इंडिया गठबंधन की इस रणनीति से भारतीय जनता पार्टी काफी बेचैन है यही वजह है कि प्रधानमंत्री अब खुलकर हिंदू मुसलमान करना शुरू कर चुके हैं। उन्हें जमीन से फीडबैक मिल रहा है कि इस बार दलित का एक मुश्त वोट इंडिया ब्लॉक को जा रहा है। उनको यह चिंता सता रही है कि अगर दलितों का वोट नहीं रोका जा सका तो बीजेपी की सत्ता की राह न केवल मुश्किल होगी बल्कि सबसे खराब प्रदर्शन का कारण भी बनेगी।

About Author