अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

यूपी में फिर लीक हो गया एक और परीक्षा का पेपर:

महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में CUET का एंट्रेंस एग्जाम का पेपर हुआ आउट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कानपुर के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन का है जहां CUET के एंट्रेंस एग्जाम का पेपर आउट हो गया इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया और मौके पर पहुंची पुलिस के साथ छात्रों की झड़प हो गई। पुलिस ने बल प्रयोग करने की कोशिश की तो छात्रों ने जवाब में पत्थर बाजी की।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल ने बताया कि चौबेपुर में मंधना के महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज में CUET के एंट्रेंस एग्जाम में सैकड़ों स्टूडेंट परीक्षा केंद्र में पहुंचे थे. छात्रों का आरोप है कि शाम-5 से 6 बजे की ऑफ लाइन मोड में परीक्षा होनी थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद भी कई कमरों में स्टूडेंट बैठे हुए थे.

इसी बात को लेकर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बुला ली. पुलिस ने नाराज छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और पथराव शुरू कर दिया.

About Author