
लखनऊ । बड़ी खबर लखनऊ से आ रही है। आधा दर्जन प्रमुख सचिवों का तबादला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस बीना कुमारी मीना गन्ना और आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव बनाई गई हैं। उन्हें संजय भूसरेड्डी के रिटायर होने के बाद उनके दोनों प्रमुख विभागों का चार्ज दिया गया है
प्रमुख सचिव खाद्य रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी बनाया गया साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी , दिया गया है।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद विभाग का अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार को मिला है
प्रभु नारायण सिंह को मिली गन्ना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
इधर जीएस नवीन कुमार को प्रभारी राहत आयुक्त बनाया गया है।
इससे बड़ा फेरबदल के रूप में देखा जा रहा है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :