अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

चुनाव में धांधली से सत्ता पानेवाली शेख हसीना देश छोड़कर भागी:

सरकार के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर उतरे

ढाका। बांग्लादेश में स्थिति खराब हो गई है । लगातार हो रही हिंसा और छात्रों के लाँग मार्च के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा है। न सिर्फ इस्तीफा बल्कि अपना देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी है।

6 महीने पहले ही बांग्लादेश में चुनाव हुआ था। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग को 300 सीटों में 200 से ज्यादा सीटों पर जीत मिली थी। 5वीं बार शेख हसीना पीएम बनी थीं। लेकिन विपक्ष ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था ।

कई बार समय बड़ी तेजी से पलटता है।

सेना, पुलिस, सरकारी मशीनरी और चुनाव आयोग के दम पर हेरफेर करके चुनाव जीत लिया। जनता ठगी रह गई। जनमत पर डाका पड़ गया।

अब उसी जनता ने दौड़ा लिया है। भागने के लिए गली नहीं मिल रही है। बांग्लादेश की जनता सड़क पर है।

प्रधानमंत्री के घर पर जनता का कब्जा हो गया है। सेना ने कमान अपने हाथ में ले ली है। 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।

कुर्सी के लिए नेता देश बर्बाद कर देते हैं।

About Author