अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने टमाटर को लेकर पूछा सवाल: जवाब में स्मृति ईरानी ने सुधीर को याद दिलाई उनकी जेल यात्रा:

नई दिल्ली। अक्सर सुधीर चौधरी को सरकार से सवाल करते नहीं देखा जाता लेकिन अपने एक कार्यक्रम में उन्होंने जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से महंगे टमाटर को लेकर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एकदम नाराज हो गई और सुधीर चौधरी को उनकी जेल यात्रा की याद दिलाने लगी।

दरअसल हुआ यह कि आज तक के शिखर सम्मेलन में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से एंकर सुधीर चौधरी ने पूछ लिया कि जब टमाटर 220 रुपए तक महंगा हो गया था तो क्या इसको लेकर साधारण लोगों की तरह आपके घर में भी कोई चर्चा होती थी। स्मृति ईरानी इस सवाल से बचना चाहती थी लेकिन तभी सुधीर चौधरी ने छोड़ दिया कि आप इस सवाल के जवाब में व्हाटअबाउटरी यानी कुतर्क करेंगी बस इतना सुनते ही स्मृति ईरानी ने जवाबी सवाल देखते हुए सुधीर चौधरी से पूछ लिया क्या हुआ था जब आप जेल में थे।

सुधीर चौधरी और स्मृति ईरानी के सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है अब तक इसको लाखों लोग देख चुके हैं।

About Author

You may have missed