
नई दिल्ली। अक्सर सुधीर चौधरी को सरकार से सवाल करते नहीं देखा जाता लेकिन अपने एक कार्यक्रम में उन्होंने जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से महंगे टमाटर को लेकर सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एकदम नाराज हो गई और सुधीर चौधरी को उनकी जेल यात्रा की याद दिलाने लगी।
दरअसल हुआ यह कि आज तक के शिखर सम्मेलन में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से एंकर सुधीर चौधरी ने पूछ लिया कि जब टमाटर 220 रुपए तक महंगा हो गया था तो क्या इसको लेकर साधारण लोगों की तरह आपके घर में भी कोई चर्चा होती थी। स्मृति ईरानी इस सवाल से बचना चाहती थी लेकिन तभी सुधीर चौधरी ने छोड़ दिया कि आप इस सवाल के जवाब में व्हाटअबाउटरी यानी कुतर्क करेंगी बस इतना सुनते ही स्मृति ईरानी ने जवाबी सवाल देखते हुए सुधीर चौधरी से पूछ लिया क्या हुआ था जब आप जेल में थे।
सुधीर चौधरी और स्मृति ईरानी के सवाल जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया है अब तक इसको लाखों लोग देख चुके हैं।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :