हमीरपुर। गंभीर अपराध में जेल में निरुद्ध एक अपराधी जिसका नाम लोकेश उर्फ़ कारतूस यादव बताया जा रहा है वह पेशी पर जाते समय पुलिस कस्टडी के बावजूद फेसबुक पर लाइव आकर अपने विरोधियों को धमकी देते हुए जमकर गली गलौज किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदी वाहन में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और कैदी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि लोकेश को हमीरपुर में अपराध के लिए महोबा जेल में रखा गया था जहां से उसे हमीरपुर की जिला अदालत में पीसी के लिए ले जाया जा रहा था।
More Stories
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा:
चीनी मिलों पर मेहरबानी: