एक वीडियो में राजा भैया के प्रभाव वाले कुंडा और बाबागंज विधानसभा को खाली मैदान बात कर राजा भैया को दी चुनौती

प्रतापगढ़। राजा भैया के निजी निवास बेती राज भवन पहुंचकर पैर छूकर माफी मांगने के बाद विनोद सोनकर एक बार फिर राजा भैया को ललकार रहे हैं। एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कुंडा और बाबागंज विधानसभा उनके लिए खाली कर दी गई है। यहां किसी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है। विनोद सोनकर का बयान सामने आने के बाद राजा भैया के समर्थकों में एक बार फिर आक्रोश पनप गया है और माना जा रहा है कि विनोद सोनकर ने अपने बयान से बीजेपी की मुश्किल को बढ़ा दिया है।
भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि विनोद सुनकर सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं कि वह अमित शाह के कहने पर राजा भैया से मिलने गए थे बाकी उनकी राजा भैया से मिलने की कोई इच्छा नहीं थी।
ऐसी स्थिति में नाराज राजा भैया के समर्थक उस पार्टी को खुलकर सपोर्ट कर सकते हैं जो विनोद सोनकर को हार रही हो कहां जा रहा है कि इसका फायदा समाजवादी पार्टी को मिल सकता है।




More Stories
लखीमपुर खीरी: आरटीआई में खुलासा: शैलेंद्र कुमार तिवारी की तैनाती और वेतन पर गंभीर सवाल
अवध भूमि न्यूज़ की खबर का असर: आबकारी विभाग हरकत में, 80% मोलासेस इंडेंट पोर्टल पर हुए क्लियर
साप्ताहिक समीक्षा बैठक में तल्ख तेवर: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर दिलीप मणि त्रिपाठी को आयुक्त की कड़ी फटकार, 2026 में आबकारी में करवट बदलेगा मौसम।