कुर्सी बचाने के लिए आज मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी को हटाए जाने के लिए चल रही कवायद के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुलाकात करने वाले हैं। इस मुलाकात पर लोगों की निगाहें टिकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई डील होती है या फिर योगी आदित्यनाथ के लिए कोई कड़ा संदेश जारी किया जाता है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। सियासी गलियारे में चल रही चर्चाओं पर यदि विश्वास करें तो कहां जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ समझौता कर सकते हैं।
समझौते को क्यों मजबूर हुए योगी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगठन और विधायकों में अपने प्रति बढ़ते असंतोष को लेकर चिंतित हैं। अब तक आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने उनके खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है जबकि कहा जा रहा है की आड़ से ज्यादा विधायक उनसे नाराज हैं। इधर संगठन में भी उनके लिए कोई अच्छी स्थिति नहीं है ज्यादातर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने खुला संतोष जताते हुए कहा है कि शासन में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार को आंख दिखाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि योगी आदित्यनाथ जानते हैं कि उनके साथ देने वाले विधायकों की संख्या मुट्ठी भर ही है ऐसे में वह केंद्र से टकराव का जोखिम नहीं ले सकते।
गुजरात लॉबी के दबाव में योगी
कहां जा रहा है कि अदानी और अंबानी के कई बड़े प्रोजेक्ट को अभी तक हरी झंडी नहीं मिलने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुपित है इसलिए चुनाव समीक्षा के बहाने योगी आदित्यनाथ पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश हो रही है और उसका असर भी दिखाई देने लगा है। केंद्र सरकार के ही इशारे पर जहां विधायकों में असंतोष मुखर हो गया है वही संगठन में भी योगी के लिए राहत की खबर नहीं है। विषम परिस्थितियों के मद्देनजर ही योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष समर्पण कर सकते हैं।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
केजरीवाल जेल से बाहर: