अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

संगठित अपराधियों की कमर तोड़ना हमारी प्राथमिकता: डॉ अनिल कुमार

भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर हमारी पैनी नजर

प्रतापगढ़। नवागढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार द्वितीय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहां है कि संगठित और पेशेवर अपराधियों की कमर तोड़ना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार का अपराध और अराजकता हमें बर्दाश्त नही है। डॉ अनिल कुमार ने कहा कि थानों में फरियादियों की सुनी जाए यह सुनिश्चित करना भी उनकी प्राथमिकता है।

पुलिस कप्तान ने अपने विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध या अपराधियों को संरक्षण देने वाले पुलिसकर्मियों पर भी हमारी पहली नजर रहेगी। थानों में जनसुनवाई पारदर्शी होनी चाहिए और लोगों को न्याय मिलना चाहिए इसके लिए भी सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

महिलाओं और बच्चों के प्रति अपराध पर संवेदनशीलता पर जोर

पुलिस कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार द्वितीय ने कहा की महिला और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर पुलिस की संवेदनशीलता पर जोर रहेगा। इस मामले में सभी थानों पर नजर रखी जाएगी।

कोई भी समस्या हमारे सीयूजी नंबर तक पहुंचाएं:

डॉ अनिल कुमार द्वितीय ने प्रतापगढ़ के आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में हमारे सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप चैट के जरिए अपनी समस्या रख सकते हैं और उसका निराकरण करने की कोशिश की जाएगी।

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करेंगे

डॉ अनिल कुमार ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सही रखने के लिए संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ मीटिंग की जाएगी और समाधान निकाला जाएगा।

About Author