पूरे देश में नफरत को हराएंगे और जनता का राज वापस लाएंगे: अंशु अवस्थी
जनता चाहती है कि जिस कांग्रेस और सपा के इंडिया गठबंधन ने भाजपा को हराया वह इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में सहित पूरे देश में बना रहे, हम जनता के मनोभाव के साथ पूरी मजबूती से इस तानाशाह भाजपा सरकार के खिलाफ एकसाथ खड़े हैं, चुनाव में कांग्रेस पार्टी और सपा के शीर्ष स्तर पर नेताओं की बातचीत चल रही है, हम एक साथ उपचुनाव लड़ेंगे और पूरी मजबूती से भाजपा को लोकसभा चुनाव की तरह उपचुनाव में सभी सीटों पर हराएंगें क्योंकि 2024 का जो चुनाव था वह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल था और सेमीफाइनल हमें जनता ने जिताया है, इस उपचुनाव को जीतने के बाद 2027 में इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीटें हासिल करेगा, क्योंकि हमारे गठबंधन में गरीब आदमी, महिलाएं ,युवा, किसान और दलित, पिछड़े ,अल्पसंख्यक सभी हैं, जनता अब अपने मुद्दों पर वोट कर रही है जिस पर भाजपा & मोदी सरकार के पास कोई जवाब नही है, नफरती बांटने वाली राजनीति को जनता ने नकार दिया है, कांग्रेस ने पूरे चुनाव में जनता के मुद्दों को उठाया राहुल गांधी के प्रति लोगो का भरोसा कायम हुआ है , अब विपक्ष के नेता बनने के बाद देश के लोग राहुल गांधी को एक उम्मीद के रूप में देख रहे हैं कि बीजेपी की अलगाव और उन्मादी राजनीति के सामने उनके मुद्दों की भी बात मजबूती से संसद में उठेगी ।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: