मुश्किल में फसी बच्चों की जान:
फतेहाबाद। हरियाणा। बस से कावड़ को साइड लगने पर नाराज कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। लगभग 15 मिनट तक ईंट और पत्थरों से पथराव के चलते स्कूल में बैठे बच्चों की जान पर बन आई। बड़ी मुश्किल से स्कूल के ड्राइवर और बच्चों की जान बची।
घटना हरियाणा के फतेहाबाद में घटित हुई है। फतेहाबाद के रतिया शहर में कांवड़ियों की पालकी से स्कूल बस का शीशा छू गया बस इसी बात से नाराज कांवड़ियों ने बस को घेर कर पत्थर बाजी शुरू कर दी। स्कूल बस के सभी शीशे तोड़ दिए गए और स्कूल बस को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया।
`
More Stories
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
कुंभ की भगदड़ और मौत मामूली घटना:
आबकारी विभाग ने कुंभ क्षेत्र में जमकर पिलाई शराब: वीडियो हुआ वायरल: