- कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं प्रधानमंत्री , फैला रहे हैं झूठा प्रोपोगैंडा – पवन खेड़ा, चेयरमैन मीडिया विभाग, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
- कांग्रेस के न्याय पत्र में देश के युवाओं, किसानों, आम आदमी, और दलित, पिछड़ों के साथ सामान्य गरीब की बात शामिल – पवन खेड़ा,
- जनता भाजपा और प्रधानमंत्री के झूठ से ऊब चुकी है,2024 में इंडिया गठबंधन कांग्रेस सरकार बनने जा रही- पवन खेड़ा
- देश के लोकतंत्र को बचाने का चुनाव – पवन खेड़ा, चेयरमैन मीडिया विभाग, कांग्रेस
लखनऊ, 25 अप्रैल 2024।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेड़ा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरु भवन पर पत्रकार वार्ता में भाजपा मोदी सरकार पर देश के युवाओं , किसानों और आम आदमी, एवम दलित , पिछड़ों से धोखेबाजी का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 सीटों के नारे के पीछे की असली नियत संविधान बदलने को बताया, श्री पवन खेड़ा ने कहा प्रधानमंत्री कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, लेकिन जनता बहकावे में नही आने वाली 10 सालों के भाजपा के कुकर्मों का हिसाब इंडिया गठबंधन कांग्रेस सरकार बनाकर करने जा रही है, श्री पवन खेड़ा ने कहा जनता को कांग्रेस के न्याय पत्र के पांच न्याय की 25 गारंटियों पर भरोसा है इसीलिए आज मोदी की गारंटिया गायब हो गई हैं और पूरे देश में सिर्फ कांग्रेस के न्याय पत्र की बात हो रही है , आज प्रधानमंत्री जी जनता से जुड़े मुद्दों पर बात ही नहीं करते, 10 साल में उन्होंने जो - जो जुल्म इस देश के युवाओं पर किया, इस देश के किसानों पर किया, और सबसे ज्यादा जुल्म दलितों पिछड़ों पर किया, इस देश के आम नागरिक उनके जुल्मों का हिसाब उनकों सत्ता से बाहर कर करने जा रहे हैं , मोदी जी आज महिलाओं की मंगलसूत्र की बात करते हैं लेकिन पूरे देश में जो महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था और भाजपा के सांसद - विधायक इस देश की बहन बेटियों की आबरू को लूट रहे थे, भाजपा सरकारें बलात्कारियों को संरक्षण दे रही थीं,उस समय प्रधानमंत्री जी की आवाज तक नहीं निकली, जनता यह पूरा सच जानती है आज इसीलिए प्रधानमंत्री जी की घिसी- पिटी बातों पर जनता भरोसा नहीं कर रही
पवन खेड़ा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में रोजगार की बात नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में कोई भी पेपर सकुशल नहीं हो पाया सब लीक होते चले गए , सरकार हाथ पर हाथ रख कर नकल माफियाओं का तमाशा देखती रही, अभी हाल में उत्तर प्रदेश में जो सिपाही के पेपर में 50 लाख अभ्यर्थियों ने अपने खून पसीने की मेहनत की कमाई से फॉर्म भरे, तैयारी की वह भी पेपर लीक हो गया अब उत्तर प्रदेश का नौजवान इनको सबक सिखाने जा रहा है
श्री पवन खेड़ा ने कहा कि देश की संविधान की शपथ लेकर चुने हुए प्रधानमंत्री द्वारा चुनावी सभाओं में स्तरहीन बयानबाजी कर संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, प्रधानमंत्री जी जो 400 सीटों का नारा दे रहे हैं उसे इस देश की जनता, खासतौर से युवा किसान ,दलित ,पिछड़े भली भांति समझ चुके हैं कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है इसीलिए वह 400 सीटों की बात कर रही है, दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है और जो देश के आम नागरिक हैं उनके अधिकारों को समाप्त करना चाहती है, प्रधानमंत्री की जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं कर पा रहे हैं और हार की हताशा की कुंठा में इस तरह बयान बाजी कर रहे हैं,
श्री पवन खेड़ा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र देश में श्री राहुल गांधी जी द्वारा की गई 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा, और 6700 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में मिले युवाओं , किसानों और हर जाति वर्ग धर्म के लोगों से मिलकर दी गई उनकी समस्याओं और सुझावों का दस्तावेज है, जिसमें देश के आम आदमी के विकास को लेकर पांच न्याय के माध्यम से 25 गारंटियों को शामिल किया गया है,
न्याय पत्र के पांच न्याय जो युवाओं के लिए युवा न्याय है जिसमें युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी, पहली नौकरी पक्की, अप्रेंटिश शिप और 1 लाख रुपए देंगें, देश की आधी आबादी महिलाओं के लिए नारी न्याय जिसमें सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण, प्रत्येक गरीब परिवार की महिला को 1 लाख रुपए देंगें और विधानसभा लोकसभा में 33% आरक्षण लागू करेगें, देश के कामगार के लिए श्रमिक न्याय जिसमें मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपए करेंगे, उनका बीमा करेगें, किसानों के लिए किसान न्याय जिसमें किसानों का कर्ज माफ करने के साथ एम. एस. पी. को कानून का दर्जा देंगे , और साथ ही कृषि में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों और वस्तुओं और खाद पर जीएसटी समाप्त करेंगे, और देश में सामाजिक आर्थिक भागीदारी के लिए भागीदारी न्याय है जिसमें जातीय जनगणना कराएंगे , यह सभी न्याय देश के आम आदमी के विकास की रीढ़ बनेंगे, क्योंकि पिछले 10 सालों में इस देश के आम आदमी को पीछे धकेला गया, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई कि जिससे आम आदमी की कमर टूटती चली गई, और आज उसी का परिणाम है कि कांग्रेस पार्टी का न्याय पत्र जब से आया तब से उसकी चर्चा हो रही है और न्याय पत्र की चर्चा का असर यह है कि प्रधानमंत्री स्वयं अपनी गारंटियों को भूलकर कांग्रेस पार्टी के न्यायापात्र पर ही चर्चा कर रहे हैं झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं, इसी बहाने हमारा न्याय पत्र देश के घर-घर भी पहुंच रहा है, अब प्रधानमंत्री मोदी की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता उनकी सभी बातें और वादे झूठे साबित हो गए, कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र पर लोग भरोसा कर रहे हैं, 2024 में कांग्रेस इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी,
प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन श्री पवन खेड़ा ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे , मीडिया कोऑर्डिनेटर चित्रा जी, गरिमा जी व मीडिया चेयरमैन यूपी कांग्रेस डॉ सीपी राय एवं वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी , प्रवक्ता अंशू अवस्थी , सचिन रावत, तमजीद अहमद, प्रियंका गुप्ता सहित अन्य नेता उपस्थित रहे ।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: