नगर के तुलसी सदन हादी हाल में गरजे नंद गोपाल नंदी
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे नगर के व्यापारी और बुद्धिजीवी
आज तुलसी सदन हादीहाल में भाजपा द्वारा 39 लोकसभा प्रतापगढ़ में, व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। ’मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि भ्रष्टाचार को पनपने से पहले कुचल देना चाहिये पैसा रूपी खाद बीज नही देना चाहिये।’
व्यापारियो के बीच पहुचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सर्वप्रथम दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी केे चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ किया इसके उपरान्त संयुक्त रूप से राघवेन्द्र शुक्ला दिनेश सिंह दिन्नू नितिन केशरवानी एवं रविगुप्ता ने स्वागत किया।
स्वागत भाषण करते हुये जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संगम की नगरी से चलकर संगम के समर्थन में सम्मेलन करने आये मंत्री जी तो अबकी बार 400 पार होना तय है।
सभा को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र मौर्य विधायक सदर ने कहा कि माननीय मंत्री जी एटीएल जिसको बंद हुये अरसा हो गया इस जनपद में रोजगार बढ़ाने के लिये आज यहाॅ भामाशाह एकत्रित है उसको इस चुनाव के बाद शीघ्र शुरू करावे क्यो कि भाजपा ही व्यापारियों की सच्ची हितैषी है।
जनपद के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सुरक्षा, माफियाओं, गुंडागर्दी पर कार्यवाही से सबसे अधिक लाभ व्यापारी वर्ग को हुआ है। पहले सपा की सरकार में व्यापारी गुंडा टैक्स देने से परेशान था। जेल में अपराधी बैठ कर वसूली करता था अब तो जेल जाने से भी डरने लगा है श्री नंन्दी ने कहा कि प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता का चुनाव भाजपा के साथ जनता लड़ रही हैं। भाजपा प्रत्याशी की जीत व्यापारियों की जीत होगी। भारत माॅं की आरती, भारतीय जनता पार्टी का नारा लगवाते हुये संगमलाल का समर्थन मांगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आषीश मौर्या पिन्टू, राजेन्द्र केशरवानी, मेजीत सिंह छाबड़ा, उमाप्रकाश अग्रहरि, रामशंकर जायसवाल प्रान्तीय अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ, अर्पित खण्डेलवाल, अंकुर केशरवानी, अशोक केशरवानी, शरद केशरवानी, रवि गुप्ता, जगराम यादव, ओम प्रकाश जायसवाल, रमेश अग्रहरि, चेयरमैन अशोक जायसवाल पट्टी, राकेश सिंह रामगंज, शीतला सरोज कोहड़ौर, बद्री गुप्ता राजीव गुप्ता, राजू अग्रवाल, सोनू जायसवाल, किशन सोनी, सुभाष गुप्ता नितिन केशरवानी रूची केशरवानी, शिव विलास उमर वैश्य सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अशोक मिश्र पूर्व महामंत्री ने एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम संयोजक जिला प्रवक्ता राघवेन्द्र शुक्ला रहे।
More Stories
चल निकली है दिव्य प्रकाश गिरी की ट्रांसफर पोस्टिंग की दुकान:
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज: