अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महा रैली: भाजपा और संविधान में कोई एक ही बचेगा: राहुल गांधी:

नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन की महा रैली में राहुल गांधी आज जमकर बरसे।

“ये चुनाव वोट वाला चुनाव नहीं है, ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है, संविधान की रक्षा वाला चुनाव है

नरेंद्र मोदी ‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीत कर संविधान बदलना चाहते हैं।

प्लेयर खरीद कर, कैप्टन को डरा कर, अंपायर पर दबाव डाल कर और EVM के दम पर 400 पार का नारा लगा रहे हैं।

जबकि हकीकत में सब मिला कर भी वह 180 पार करने की हालत में नहीं हैं।

यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है…..राहुल गाँधी

उद्धव ठाकरे ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के बाद बीजेपी का मतलब भ्रष्ट जनता पार्टी

उद्धव ठाकरे ने चुनावी बॉन्ड मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए उसे ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ बताया और कहा कि उसका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास अब कोई असली मुद्दा नहीं है क्योंकि चुनावी बॉन्ड की जानकारियां सामने आने से उसका ‘नकाब उतर गया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सामने आ चुका है कि भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी है।वह ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ है। उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है।’

इंडिया ना झुकेगा न रुकेगा: कल्पना सोरेन

INDIA गठबंधन की “तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ” रैली में बोलीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन; मेरे पति हेमंत सोरेन दो महीने से जेल में हैं, अरविंद केजरीवाल को 10 दिन से जेल में रखा हुआ है, लेकिन आज तक ये आरोप सिद्ध नहीं कर पाए हैं, इस तानाशाही को ख़त्म करने के लिए हमें चाहिए आप सबका आशीर्वाद, “इंडिया रुकेगा नहीं, इंडिया झुकेगा नहीं”

जब 400 पर कर रहे तो केजरीवाल से क्यों डर रहे: अखिलेश यादव

I.N.D.I.A. गठबंधन की “तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ” रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले कि, ‘अगर BJP इन चुनावो में 400 पार हो रही है तो AAP के नेता अरविंद केजरीवाल से इतनी घबराहट क्यों हो रही थी जो उन्हें जेल भेज दिया?’

About Author