प्रयागराज के मऊ आइमा में पकड़ी गई 40 लाख की विदेशी शराब
ज्वाइंटईआईबी की भूमिका सवालों के घेरे में
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार में शराब माफियाओं का जलवा है। हालात इतने खराब हो गए हैं जहां आपकारी मुख्यालय है वहां भी शराब पंजाब से चलकर पहुंच रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक मऊ आइमा थाना क्षेत्र में बिकने के लिए आई 40 लख रुपए की शराब पकड़ी गई है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह शराब मांगने वाला स्थानीय शराब माफिया कौन है लेकिन यह भी अपने आप में काम हैरानी की बात नहीं है कि लुधियाना से सहारनपुर के रास्ते उत्तर प्रदेश में लगभग 700 किलोमीटर तक यह शराब कैसे आ गई।
विशेष प्रवर्तन अभियान सवालों के घेरे में
जब से जॉइंट कमिश्नर जैनेंद्र उपाध्याय के पास प्रवर्तन का चार्ज आया है तब से शराब माफियाओं का स्वर्ण काल चल रहा है। कहां जा रहा है कि यदि इनके मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्डिंग इनके और उनके परिजनों के खातों तथा उनकी संपत्ति की जांच कराई जाएगी तो शराब माफियाओं से उनके संबंध अपने आप दिखाई देंगे। इनकी संपत्ति की शासन से जांच कराने की जरूरत है। शराब माफियाओं से उनके संबंध को लेकर पूरे विभाग में चर्चा है। यह कम हैरानी की बात नहीं है कि एक ट्रक विदेशी शराब लेकर पंजाब से चलकर प्रयागराज तक आ गई और विशेष प्रवर्तन अभियान शराब माफियाओं का कुछ नहीं बिगाड़ पाया। यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की लीपापोती की जा रही है।
More Stories
ईडी कार्यालय पर सीबीआई का छापा:
सुल्तानपुर में अजब गजब कारनामा:
शिक्षक अवनीश सिंह के निधन से शोक की लहर: