तेलंगाना सरकार ने किसानों के ₹200000 तक कि कर्ज माफ किया

नई दिल्ली। तेलंगाना में कांग्रेस में अपने चुनावी वादे पूरे करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस की रेवंथ रेड्डी सरकार ने तेलंगाना में ₹200000 तक के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है।
इस घोषणा के बाद तेलंगाना के किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है और वह सड़कों पर उतरकर जश्न मना रहे हैं।
बता दे कि कर्ज के बोझ तले दबे किसानों ने बड़ी संख्या में तेलंगाना में आत्महत्या किया था इसके बाद कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर कभी माफी की घोषणा की थी और अपने चुनावी वादे को आज पूरा कर दिया।




More Stories
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त
नीतीश के पोस्टर से एनडीए गायब, क्या बिहार में फिर होगा ‘खेल’?
📰 सीता मईया के जन्मस्थल पर मंत्री के बयान को लेकर प्रमोद तिवारी का वार — कहा, पीएम मोदी हिन्दुओ से माफी मांगें :