प्रतापगढ़। शहर के शुकुलपुर शक्तिनगर स्थित आंनदवन इन्टरमीडिएट कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शामिल सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विद्यालय के नन्हें-मुन्हों बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां जहां दिखी वहीं विद्यालय के अन्य छात्र- छात्राओं द्वारा विविध सांस्कृतिक व एतिहासिक, देशभक्ति एवं सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही रामचरितमानस व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नाटक के मंचन व देशभक्ति आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिवावको एवं उपास्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शैक्षणिक सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया। इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने आए अतिथियों में सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्या, प्रदेश कार्यसमिति भाजपा के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, भाजपा अध्यक्ष हरिओम मिश्र, संजय पांडेय सहित आदि का बैंच लगाकर व बुके भेंट कर विद्यालय के प्रबंधक वी एन शुक्ला, प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल व विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर जिले के सांसद संगम लाल गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें संघर्ष के जरिए मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं।ऐसे मे समाज का भी दायित्व है कि शिक्षा के परिवेश को मजबूती देने मे सार्थक भूमिका निभाएं।तदुपरान्त बच्चों द्वारा गणेश वंदना, चक धूम-धूम, नया भारत का चेहरा, कृष्ण लीला पर डांस, झांसी की रानी, नवदुर्गा,फनी के साथ ही मोबाइल के कुप्रभाव पर बच्चों ने अपने प्रस्तुति के जरिए प्रकाश डाला। इसके साथ ही साथ बच्चों ने अपने विद्यालय एवं शिक्षा के महत्व पर वक्तव्य के माध्यम से प्रकाश डालने के साथ ही अन्य प्रस्तुति के माध्यम से समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संदेश देते हुए अपने कला और नृत्य से उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर उपस्थित सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि सत्र की समाप्ति के दौरान आनंदवन इंटर कॉलेज द्वारा जो एक विशेष उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विशेष रूचि तथा अपने कलात्मक प्रतिभा को ऐसा प्रदर्शित किया कि लगा जीवांत है जो प्रशंसनीय है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बच्चों एवं विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिव प्रकाश में सेनानी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहाकि विद्यालय के बच्चों द्वारा मोबाइल व सोशल साइट्स के जरिए पढ़ने वाले कुप्रभाव व देश के सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम के साथ ही विविध ऐतिहासिक कार्यक्रम की प्रस्तुति वास्तव में काबिले तारीफ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाला भविष्य इन्हीं बच्चों के तय करता है। विद्यालय परिवार ने बड़ी चेतना पूर्वक बच्चों को और समाज को देना क्या चाहिए ऐसे कार्यक्रम की प्रस्तुति के माध्यम से प्रदर्शित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों ने समाज को कौन सी दशा और दिशा होनी चाहिए अपनी अनोखी प्रस्तुति से यह तय करने करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आनंदवन विद्यालय की यह अनोखी परंपरा प्रशंसनीय है जो और विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व सहयोग में लगे शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ शुक्ल ने प्रारंभिक शिक्षा को भविष्य निर्माण की नींव ठहराते हुए गुणवत्तापरक पठनपाठन के माहौल पर जोर देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने शैक्षिक मूल्यो पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन आशीष जी ने किया। कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी, परमानंद मिश्र, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री राजेश मिश्र, संजय द्विवेदी, आदित्य मिश्र,मनोज तिवारी, अजीत सिंह, बृजेश पांडेय,प्रदीप शुक्ला, उदयराज सिंह, विराज सिंह सम्राट सर सरिता गुप्ता,रीना शुक्ला, दिव्या मिश्र,अनुपमा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
More Stories
वसूली कांड की जांच में भी वसूली:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
शराब माफियाओ के यार मुबारक अली के सामने बेबस हुआ आबकारी विभाग: