विधान परिषद आउटसोर्सिंग और संविदा भर्ती में आरक्षण का विवरण मांगा:
लखनऊ। योगी सरकार को आज उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब उसके ही उपमुख्यमंत्री ने आउटसोर्सिंग और संविदा के जरिए भारती में आरक्षण का पूरा विवरण मांगा। विधान परिषद में नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य की इस मांग सरकार को मानो काटो तो खून नहीं जैसी स्थिति हो गई। बता दे कि करीब डेढ़ लाख से अधिक आउटसोर्सिंग से भर्तियां हुए हैं जबकि 56000 से ज्यादा संविदा नियुक्ति हुई हैं।
केशव प्रसाद मौर्य के इस रुख से योगी सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं अगर इसका विवरण दिया गया और उसमें आरक्षण का अनुपात सही नहीं रखा गया तो इसे विपक्ष बड़ा मुद्दा बना लेगा और अगर नहीं दिया जाता है तो भी विपक्ष इसे मुद्दा बनाएगी और योगी को आरक्षण विरोधी साबित करने की कोशिश करेगी देखना है कि इस मुश्किल से योगी सरकार कैसे निपटती है।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: