अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कुशीनगर: अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, दो ट्रक में 224 पेटी शराब बरामद :


आबकारी विभाग की लापरवाही:

कुशीनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो ट्रकों से 224 पेटी अवैध शराब बरामद की, जिसे सप्लायर बिहार ले जा रहे थे।
एसपी संतोष मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

आबकारी विभाग विफल, ज्वाइंट ईआईबी पर उठे सवाल

इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शराब तस्करी रोकने में विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है। इतना ही नहीं, ज्वाइंट ईआईबी की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। लगातार सीमावर्ती जिलों से शराब की खेप निकलने के बावजूद समय पर कार्रवाई न होना सवाल खड़ा करता है।

उच्च अधिकारियों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न

सूत्रों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की सप्लाई बिना प्रमुख सचिव और कमिश्नर स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकती। क्या बिहार में हो रही शराब तस्करी अधिकारियों के संरक्षण में चल रही है? यह बड़ा सवाल है।

उच्च स्तरीय जांच की मांग

इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग जोर पकड़ रही है, ताकि तस्करी नेटवर्क के साथ जुड़े प्रभावशाली लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जा सके।


About Author