
लखनऊ। आज आबकारी विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। प्रमुख सचिव ने साफ शब्दों में कहा कि मोलासेस की तस्करी हो रही है। तस्करी वाला मोलासेस हरियाणा जा रहा है और वहां से फ्री सेल के जरिए फिर से यूपी में आ रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के बिना संभव नहीं है। प्रमुख सचिव ने मेरठ गाजियाबाद बुलंदशहर बागपत और सहारनपुर जैसे कई जिलों को इसके लिए दोषी माना है और कमिश्नर से कार्रवाई करने को भी कहा है। वर्चुअल मीटिंग में कमिश्नर ने प्रवर्तन टीम की परफॉर्मेंस पर भी गहरी नाराजगी जताई। विभाग में खुलकर कहा गया कि प्रवर्तन टीम केवल लूट खसोट कर रही है। कानपुर के सहायक आबकारी आयुक्त को भी कड़ी फटकार लगाई गई और ओवर रेटिंग तथा शराब तस्करों का हिमायती बताया गया। जॉइंट एक्साइज कमिश्नर स्कंद सिंह को लेकर भी प्रमुख सचिव और कमिश्नर का पर गर्म हो गया। कमिश्नर की ओर से कहा गया कि कोई काम नहीं करते हो तुम्हारा रिटायरमेंट जून में है तुम में में ही रिटायर हो जाओ।
कुल मिलाकर अप्रैल और मैं के महीने में लगातार राजस्व आंकड़ों में आ रही गिरावट से प्रमुख सचिव और कमिश्नर खासी चिंतित दिखाई दे रहे हैं देखना है इस ट्रांसफर सीजन में किस पर और कितनी गाज गिरती है।
50 वर्ष से अधिक उम्र के नाकारा अधिकारियों को रिटायर करने की योजना:
आज की मीटिंग में प्रमुख सचिव ने आबकारी विभाग के ऐसे सभी अधिकारी जो 50 वर्ष के हो चुके हैं और जिनकी परफॉर्मेंस बेहतर नहीं है उन्हें जबरन रिटायरमेंट करने की भी बात कही गई ऐसे अधिकारियों की स्क्रीनिंग का भी निर्देश दिया गया।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा