अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लोक निर्माण विभाग के घोटाले का मुख्य अभियंता ने लिया संज्ञान:

प्रतापगढ़। लोक निर्माण खंड एक में लाखों रुपए की वित्तीय अनियमितता का मंडलीय मुख्य अभियंता डीके अहिरवार ने संज्ञान ले लिया है। जनपद के बाबागंज से विधायक विनोद सरोज की शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रयागराज मंडल के मुख्य अभियंता ने लोक निर्माण खंड एक से संदर्भित प्रकरण में तुरंत आख्या मांगी है। मुख्य अभियंता डीके अहिरवार प्रतापगढ़ में भी प्रांतीय खंड में रह चुके हैं वह बेहद ही ईमानदार और तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं।

बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने  मुख्य अभियंता विकास एवं विभाग अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता अजय कुमार अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सड़कों की सामग्री के रेट में संशोधन कर रहे हैं और बचत की गई लाखों रुपए की धनराशि हड़प जा रहे हैं। विधायक विनोद सरोज ने यह भी कहा है कि निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता की अनियमित और भ्रष्टाचार के चलते सरकार की छवि खराब हो रही है। इस प्रकरण का संज्ञान मुख्य अभियंता ने लिया है और माना जा रहा है की आख्या मिलते ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

About Author