
श्री हनुमान मंदिर चिलबिला में आज बड़े मंगलवार को सुबह से ही भक्तों का ताता लगा रहा। हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन कर रहे थे। मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन सिंगर कर आरती उतारी। सुबह से ही सभी भक्तों के लिए शरबत का वितरण किया जा रहा था एवं शाम को सुंदरकांड का पाठ कर भक्तों ने प्रसाद वितरण किया।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि आज बड़े मंगलवार को मंदिर में स्थापित श्री हनुमान जी महाराज, राम दरबार, माताजी, भगवान भोले शंकर का सिंगार कर भव्य सजावट की गई। शाम को सुंदरकांड का पाठ संपन्न होने पर भक्तों के लिए प्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया गया था। जो हनुमान जी महाराज की कृपा से चलता रहा। सुबह से शाम तक हजारों हनुमान भक्तों ने पूजन अर्चन कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रामगोपाल, कपिल देव, शनि महाराज, सोनू महाराज, राकेश कुमार, देवानंद, श्याम बाबू, आशीष कुमार, छोटेलाल सोनी, विजय कुमार, सूरज, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, लाल जी, त्रिभुवन लाल,अमन गुप्ता आदि भक्तगण व्यवस्था में लग रहे।

More Stories
रमन सुंदरेश वेंकटेशन किसका जासूस:
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है