अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

28 हजार लाइसेंसी तबाह, नए आवेदकों ने लगाई लाइन

लखनऊ। जैसे की आशंका जताई जा रही थी ठीक वैसा ही हो रहा है। देसी और विदेशी शराब के फुटकर दुकानदार कोटा उठाने के दबाव में 25% डिस्काउंट पर शराब बेच रहे हैं इस तरह उन्हें लाखों रुपए का घाटा होने का अनुमान है। ताज तस्वीर मुरादाबाद से है जहां एक दुकान के सामने खरीददारों की भारी भीड़ है कारण वहां पर 25% डिस्काउंट पर शराब मिल रही है।

दरअसल जिले में अंग्रेजी शराब के ठेके नए सिरे से होने हैं. इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. ऐसे में जिन दुकानदारों के पास ज्यादा स्टॉक है, वो रियायती दरों पर शराब बेचकर अपना स्टॉक क्लियर करने की कोशिशों में लगे हैं. शनिवार को सिविल लाइंस में डिप्टी गंज के पास अंग्रेजी शराब की एक दुकान पर जैसे ही दुकानदार ने शराब के रेटों में भारी छूट का बोर्ड लगाया तो देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी. लोग पूरी की पूरी पेटियां खरीदकर ले जाने लगे, हालात ऐसे बन गए कि शराब की दुकान के बाहर लंबी लाइन लग गई और लोग शराब खरीद कर ले जाते मिले.

About Author