
मऊ।STF लखनऊ और मऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 3.12 करोड़ रुपये मूल्य का 12.70 क्विंटल गांजा बरामद किया है. आरोपी जनार्दन पांडेय ने डीसीएम गाड़ी पर ‘ऑन ड्यूटी आर्मी’ का स्टीकर लगाकर असम से गांजा लखनऊ ला रहा था. घरेलू सामान के बीच छिपाकर तस्करी की जा रही थी. गिरोह के अन्य तीन सदस्यों की तलाश जारी है.
पुलिस अधीक्षक इलामरन के मुताबिक, 23 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, मऊ के पास एक संदिग्ध डीसीएम गाड़ी खड़ी है. एसटीएफ लखनऊ, मऊ एसओजी और कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान गाड़ी में रखे 24 कार्टन (15 प्लास्टिक कार्टन और 9 सिले बोरे) से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ.
इसी रास्ते से गांजा तस्करी सालों से होती रही है लेकिन आबकारी विभाग खामोश रहा है। यह हाल तब है जब विभाग का ईआइबी जासूसी के नाम पर प्रति महीने करोड़ों रुपए खर्च करता है। यह भी चर्चा है कि आबकारी विभाग की मिली भगत से ही गांजा तस्करी का यह खेल चल रहा है। इसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों को भी है लेकिन सभी खामोश है।
More Stories
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख:
बिहार में 70 हजार करोड़ का गोलमाल:
लखनऊ की सीमा पार नहीं कर पाए शराब तस्कर: आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान की बनी 162 पेटी शराब पकड़ी गई: