
प्रतापगढ़। आज पुलिस लाइन में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का हेलीकॉप्टर जैसे ही लैंड किया उनकी निगाहें भाजपा के वरिष्ठ नेता और ब्लॉक लक्ष्मणपुर की प्रमुख प्रेमलता सिंह के पति डॉ राकेश सिंह पर टिक गई। दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई। डिप्टी सीएम और भाजपा नेता के बीच की जुगलबंदी से यहां स्थानीय कुछ दिग्गज परेशान नजर आए। चर्चा है कि विश्वनाथगंज विधानसभा इस बार भाजपा के कोटा में जाएगी और यहां पर डॉक्टर राकेश सिंह का दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। डॉ राकेश सिंह अपनी समाज सेवा और उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मणपुर प्रेमलता सिंह के विकास कार्यों से काफी लोकप्रिय है। डॉ राकेश सिंह ने राष्ट्रीय स्तर सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर योगदान किया है और इसकी चर्चा लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह होती है।




More Stories
27610 लीटर ईएनए घोटाला: बर्खास्त तो हुए रामप्रीत चौहान, पर सवालों के घेरे में दिलीप मणि त्रिपाठी और आलोक कुमार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त
नीतीश के पोस्टर से एनडीए गायब, क्या बिहार में फिर होगा ‘खेल’?