
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने 35738 शिक्षकों को जोर का झटका दिया है। बेसिक शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2004 में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले 35738 शिक्षकों का सेवा काल दिसंबर 2005 से माना जाएगा इस तरह से 35738 शिक्षक पुरानी पेंशन के पात्र नहीं माने जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के इस आदेश के बाद हजारों की संख्या में शिक्षक प्रभावित हुए हैं और पुरानी पेंशन पाने का उनका सपना टूट गया है।
More Stories
फडणवीस बोले – भाजपा ऑर्गेनिकली ग्रो कर रही, संघ अब सिर्फ वैचारिक सहयोग तक
आबकारी विभाग में एक बड़ा वेतन घोटाला:
SIR कही लोकसभा मध्यावधि चुनाव की तैयारी तो नही: