भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के चलते हुई मौत
भयानक गर्मी के चलते मक्का में हज करने गए 550 हजयात्रियों की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जिन हजयात्रियों को यह भीषण गर्मी लील गई है, वे मिस्र, जॉर्डन, इंडोनेशिया, ईरान और सेनेगल से आए थे….
Hajj Yatra 2024: तेज धूप और भयानक गर्मी के चलते मक्का में हज करने गए 550 हजयात्रियों की हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, जिन हजयात्रियों को यह भीषण गर्मी लील गई है, वे मिस्र, जॉर्डन, इंडोनेशिया, ईरान और सेनेगल से आए थे. सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस (125 फ़ारेनहाइट) तक पहुंच गया था. मक्का के सबसे बड़े मुर्दाघरों में से एक अल-मुआइसेम में ही इतने शव देखे जा चुके हैं.
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: