नई शराब पॉलिसी को मिली मंजूरी:
उत्तर प्रदेश में 27 हजार 764 परिषदीय विद्यालय भले ही बंद होंगें लेकिन प्रदेश में शराब की लगभग 876 नई दुकानें खुलेंगी।
इसके लिए 15 मई को ई-लॉटरी होगी। प्रदेश भर में अंग्रेजी शराब की 222 देसी शराब की 354 बीयर की 300 मॉडल शाप तीन तथा भांग की 13 नई दुकानें खोले जाने की तैयारी है। इसके लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी।..
- प्रदेश में 880 शराब की दुकानें और 13 भांग की दुकानें खोलने की तैयारी है.
- इनमें 222 अंग्रेज़ी शराब की दुकानें, 353 देसी शराब की दुकानें, और 300 बीयर की दुकानें शामिल हैं.
- इसके लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
- लॉटरी की तारीख 15 मई है.
- योगी आदित्यनाथ सरकार के आबकारी विभाग हर साल 1 जनवरी से तीन महीने तक का ड्राई डे कैलेंडर जारी करता है.
- उत्तर प्रदेश में देशी शराब की दुकानों की संख्या 15,735, विदेशी शराब की दुकानों की संख्या 6,353, बीयर की दुकानों की संख्या 5,694, मॉडल शॉप की संख्या 434, और भांग की दुकानों की संख्या 2,001 है.
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: