अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:

प्रयागराज। कल दिन में करीब 10:30 बजे आबकारी मुख्यालय में करीब 6 लोग आयकर विभाग प्रयागराज की गाड़ी से उतरे। सीधे तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के कक्ष में गए। दरवाजा अंदर से बंद किया गया। करीब 3 घंटे बाद वह लोग निकल कर बाहर गए और उनके हाथ में कुछ फाइलें थी। कहा जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सभाजीत वर्मा के कक्ष की अच्छी खासी तलाशी ली गई और कुछ फाइलें आयकर अधिकारियों के हाथ लगी जिसे लेकर भाग चले गए।

इस बीच सोशल मीडिया पर आबकारी मुख्यालय में आयकर विभाग के छापे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई जिसे रोकने के लिए एडिशनल आबकारी आयुक्त सत्य प्रकाश कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी सहित पूरा महकमा सक्रिय हो गया। इसी बीच कई समाचार चैनलों और अखबारों के संवाददाताओं ने तकनीकी अधिकारी के फोन पर संपर्क करना शुरू किया जिसके बाद एक कहानी कही गई सभा जीत बर्मा की ओर से बताया गया कि आगंतुक आयकर अधिकारी और उनके साथी उनके पुराने परिचित और दोस्त हैं अक्सर आते जाते रहते हैं।

अपने बयानों से खुद गिरे सभा जीत बर्मा

सभाजीत वर्मा ने यह कह कर कि उनके कक्ष में मिलने आए आधा दर्जन से ज्यादा आगंतुक उनके पुराने परिचित हैं कई सवालों से घिर गए। पहला सवाल यह कि आयकर विभाग के प्रयागराज टीम के लोगों से उनकी दोस्ती का आधार क्या है। दूसरा अगर उनके दोस्त है तो आयकर विभाग के गाड़ी लेकर सीधे मुख्यालय कैंपस में क्यों नहीं गए उसे साइड में क्यों खड़ा कर दिया। तीसरा सवाल यह कि जब तक वह लोग सभाजीत वर्मा के कक्ष में मौजूद रहे सभाजीत वर्मा का कक्ष अंदर से बंद क्यों किया गया। आखरी सवाल यह कि सभा जीत बर्मा के कक्ष से निकलने के बाद उनके तथाकथित मित्रों के हाथ में कुछ फाइल देखी गई वह कहां से आई।

आयकर विभाग ने साधी चुप्पी

इस बीच आबकारी मुख्यालय में आयकर टीम के जाने का क्या उद्देश्य था इस संबंध में स्थानीय आयकर विभाग ने चुप्पी साध रखी है।

अखबारों में सफाई देने की नौबत क्यों आई

कहा जा रहा है कि तकनीकी अधिकारी सभा जीत बर्मा ने मामले को नया मोड़ देने के लिए जानबूझकर इस तरह की खबर फैलाई कि उनसे मिलने आने वाले लोग उनके दोस्त हैं। हालांकि उनकी यह सफाई किसी के गले उतर नहीं रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।

About Author