अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सोमालिया के संसद की डिजाइन चुरा कर बनाई गई भारत की नई संसद:

सोमालिया की संसद

नई दिल्ली। भारत की जिस नई संसद की भव्यता और आर्किटेक्ट का दुनियाभर में ढिंढोरा पीटा गया है वास्तव में वह सोमालिया की संसद की कॉपी है। हसमुख पटेल की फर्म को 226 करोड रुपए से अधिक नई संसद की डिजाइन के लिए दिया गया है लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि नई संसद सोमालिया के संसद से काफी मिलती-जुलती है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उसी की डिजाइन में थोड़ा बहुत हेरफेर करके नई संसद का डिजाइन तैयार हुआ है।

इस मामले में सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। फिलहाल अभी सरकार की ओर से उस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

अगर इस खबर में जरा भी सच्चाई है यह सरकार और देश के लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है।

तानिया घोष नाम की एक ट्विटर यूजर ने सोमालिया और भारत की संसद की इमेज के साथ तंज कसते हुए पोस्ट लिखा है कि प्रधानमंत्री सोचते थे नई संसद पेंटागन को मात दे रही है लेकिन यह तो धोखा हुआ नई संसद तो सोमालिया की टू कॉपी निकली।

About Author