दो सगे भाइयों ने की आत्महत्या
आगरा। उत्तर प्रदेश पुलिस की जुल्म और जाति की दास्तान जारी है। पूछताछ के लिए थाने ला जाकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने के बाद दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बुलडोजर पुलिस और उत्तर प्रदेश के गरीब
आगरा में 3 दिन में 2 भाइयों संजय सिंह और प्रमोद कुमार ने सुसाइड कर लिया। हाथरस पुलिस पर इनका टॉर्चर करने के आरोप हैं।
संजय सिंह का रिश्तेदार एक युवती को भगा ले गया था। हाथरस जिला पुलिस ने संजय सिंह को कस्टडी में लिया प्रताड़ित किया और छोड़ दिया। कल उसे फिर थाने पर बुलाया। इस पर संजय सिंह ने थाने जाने की जगह खेत में फांसी लगाना मुफीद समझा। आज उसी जगह संजय के भाई प्रमोद ने भी फांसी लगा ली।”
“उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के लिए माडल स्टेट का दर्जा प्राप्त है। सवर्ण हिंदू समझते हैं कि यूपी पुलिस सिर्फ़ मुसलमान पर ज़ुल्म करेगी, और वे चैन से सोएंगे!”
More Stories
मणिपुर में ड्रोन से हमला:
जादुई गड्ढों ने किया मालामाल:
तो क्या फिर होगी नटवरलाल की वापसी: